नाहन LIC कार्यालय में कार्यशाला: लक्ष्य हासिल करने का मिला मंत्र, उत्कृष्ट अभिकर्ता सम्मानित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की नाहन शाखा में अभिकर्ताओं की कार्यकुशलता बढ़ाने और उन्हें नई योजनाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ निगम गीत के साथ हुआ, जिसमें दो दर्जन से अधिक अभिकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक अमित टंडन की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विकास अधिकारी संजय गुप्ता ने अभिकर्ताओं को लक्ष्य निर्धारित करने और उसे चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के गुर सिखाए। उन्होंने एलआईसी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कंपीटिशन को क्वालीफाई करने के लिए भी प्रेरित किया। वहीं, एबीएम अभिषेक शुक्ला ने कार्यकुशलता बढ़ाने और ग्राहकों से बेहतर तालमेल बिठाने के महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए।

कार्यशाला के दौरान वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अमित टंडन ने हाल ही में लॉन्च हुई ‘बीमा लक्ष्मी’ योजना की विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शाखा प्रबंधक ललित गाबा ने डिजिटल इंडिया की दिशा में कदम बढ़ाते हुए ‘आनंदा’ (ANANDA) ऐप के माध्यम से प्रपोजल फॉर्म भरने की व्यावहारिक जानकारी दी और इसके लाभ समझाए।

प्रतिभाशाली अभिकर्ताओं का सम्मान: क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब एक दर्जन अभिकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से रतन सिंह, सुशील ठाकुर, संजीव शर्मा, राकेश ठाकुर और ललित सरन सहित अन्य अभिकर्ता शामिल रहे। बैठक में जनवरी माह के लिए निर्धारित नए लक्ष्यों और प्रतियोगिताओं पर भी चर्चा की गई।

कार्यशाला के अंत में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें अभिकर्ता रतन सिंह की माता जी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।