नाहन: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा वीरवार को घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में शिशु विद्या निकेतन, नाहन के छात्र शिवम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 690 अंक (98.58%) प्राप्त किए हैं। इस उपलब्धि के साथ शिवम ने प्रदेशभर में सातवां स्थान हासिल किया है। शिवम जिला सिरमौर के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र गांव कैंथू, डाकघर भवाई, तहसील संगड़ाह का रहने वाला है।
शिवम की इस सफलता ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया है, बल्कि संगड़ाह उपमंडल और सिरमौर जिला के लिए भी यह एक गौरवपूर्ण क्षण है। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों ने शिवम की मेहनत और लगन की सराहना की है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा, “यह सफलता छात्र, शिक्षकों और माता-पिता के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र ने पूरे हिमाचल प्रदेश में टॉप-10 में स्थान पाया।”