नाहन : एस.वी.एन. (SVN) स्कूल के छात्र परीक्षित शर्मा ने देश की प्रतिष्ठित NDA (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) परीक्षा को पास कर अपने स्कूल, माता-पिता और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
परीक्षित शर्मा ने अपनी इस बड़ी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। उन्होंने कहा कि यह मुकाम लगातार मेहनत, अनुशासन और शिक्षकों द्वारा दिए गए उचित मार्गदर्शन से ही हासिल हो पाया है। ग्रामीण परिवेश से संबंध रखने वाले परीक्षित ने NDA की तैयारी के दौरान एक सुनियोजित रणनीति अपनाई। वह प्रतिदिन 6 से 7 घंटे नियमित रूप से अध्ययन करते थे। इसके साथ ही, उन्होंने अपनी इंग्लिश बोलचाल और कम्युनिकेशन स्किल्स पर विशेष ध्यान दिया, जो रक्षा सेवाओं की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में उनके लिए अत्यंत सहायक साबित हुआ।

स्कूल के प्रधानाचार्य कुंदन सिंह ठाकुर ने छात्र परीक्षित शर्मा की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि ग्रामीण परिवेश से आने वाले परीक्षित शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं। वह 12वीं की बोर्ड परीक्षा में विज्ञान विषय में जिला सिरमौर के टॉपर रहे और प्रदेश स्तर पर भी टॉपर्स की सूची में शामिल थे।
प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि NDA के अलावा परीक्षित ने कई अन्य एंट्रेंस एग्जाम भी सफलतापूर्वक पास किए हैं, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा और काबिलियत को दर्शाते हैं। उन्होंने इस बात पर विशेष गर्व व्यक्त किया कि SVN स्कूल से यह पहला विद्यार्थी है जिसका NDA परीक्षा पास करने के बाद एयर फोर्स विंग के लिए चयन हुआ है। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि परीक्षित की यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं में देश सेवा के प्रति उत्साह बढ़ाने का काम करेगी।
इस सफलता के बाद, जब परीक्षित शर्मा अपने स्कूल पहुंचे, तो प्रधानाचार्य कुंदन सिंह ठाकुर सहित पूरे स्कूल स्टाफ ने मिठाई खिलाकर उनका जोरदार स्वागत किया। स्कूल परिसर में इस खुशी और उत्साह का माहौल देखते ही बन रहा था, क्योंकि परीक्षित की यह सफलता अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गई है।