नाहन: TGT (Arts) एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित, संदीप शर्मा बने अध्यक्ष

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : TGT (Arts) Association की नाहन मण्डल कार्यकारिणी के गठन हेतु आज एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ब्रिजेश कुमार अत्री ने की, जिसमें लगभग 25 सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से मण्डल कार्यकारिणी का गठन किया।

इस अवसर पर संदीप शर्मा (GHS मालगांव / को अध्यक्ष चुना गया। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अंबिका तोमर (GBSSS नाहन) का चयन हुआ। उपाध्यक्ष के रूप में अनिल कुमार(GSSS धौन), जबकि महासचिव पद के लिए सुभाष चन्द (GMS भम्भी भनाट) निर्वाचित हुए। इसके अतिरिक्त साक्षी चौहान (GMS कोटड़ी) को संगठन सचिव, हिमांशु (GHS मंडलाह) को वित्त सचिव तथा आराधना (G(G)SSS नाहन) को प्रेस सचिव चुना गया। मुख्य सलाहकार पद की जिम्मेदारी नागेन्द्र सिंह (GMS थाना कसोगा) को सौंपी गई।

TGT (Arts)

जिला प्रतिनिधियों (District Delegates) में सचिन चौहान (GSSS जब्बल का बाग), आशिमा शर्मा (GSSS बनकला ), अजय शर्मा (GBSSS नाहन) और रमेश चन्द (GMS थाना कसोगा) को चुना गया।

बैठक का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ और सभी पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती एवं शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु समर्पण भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।