Hills Post

निःशुल्क कानूनी सहायता का लाभ उठाएं: मल्होत्रा

Demo ---

नाहन: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में सूक्ष्म विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरविन्द मल्होत्रा ने की। उन्होंने पात्र लोगों से सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही निःशुल्क सहायता का लाभ उठाने का आग्रह करते हुए कहा है कि सरकार गरीबों, दलितों, महिलाओं तथा शोषित वर्गों को अन्याय से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ऐसे तमाम व्यक्तियों को निःशुल्क कानूनी सहायता देने के लिए प्रयासरत है, जो आर्थिक दृष्टि से गरीब, पिछड़े तथा कमजोर हैं।

उन्होंने बताया कि जिन लोगों की वार्षिक आय 50 हजार से कम हैं ऐसी महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों, कामगार, प्राकृतिक आपदा से ग्रस्त लोगों तथा जनहित के मामले के लिए मुफ्त कानूनी सहायता का प्रावधान है।

इस अवसर पर अधिवक्ता श्री विश्वराज चौहान ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम, अध्यक्ष पर्यावरण समिति नाहन डॉ0 सुरेश जोशी ने रैगिंग तथा साईबर क्राईम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन के प्रधानाचार्य श्री एन.के.थामी ने न्यायिक विभाग का स्वागत किया।