नाहन : सिरमौर जिला के राजकीय उच्च विद्यालय निहोग में आज राज्य रेडक्रॉस तथा जिला रेडक्रॉस सिरमौर के संयुक्त तत्वाधान में प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पाठशाला के लगभग 65 बच्चों ने जीवन उपयोगी जानकारी प्राप्त की।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य रेडक्रॉस के समन्वयक वीरेंद्र बिष्ट, गृह रक्षक विभाग की प्लाटून कमांडर संतोष कुमारी व प्लाटून कमांडर कमलेश कुमारी तथा उनकी टीम द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक लेखराज कौशिक विशेषरूप से उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कई अहम बताई गई जिसमें प्रथमिक उपचार के अन्तर्गत स्ट्रेचर बनाना, चोट लगने पर पट्टीया बांधना, नशे के कुप्रभाव व उसकी रोकथाम में भूमिका के अतिरिक्त रेडक्राॅस की कार्यप्रणाली तथा अन्य जीवन उपयोगी मुख्य गतिविधियों से भी अवगत करवाया गया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना तथा आपतकालीन परिस्थितियों में तुरन्त सहायता प्रदान करने की क्षमता विकसित करना था।