नाहन : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में आयोजित 69वीं नेशनल गेम्स का आज भव्य समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की U-14 (बेटियों) हैंडबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया और सिल्वर मेडल (द्वितीय स्थान) अपने नाम किया।
फाइनल मैच हिमाचल प्रदेश और मेज़बान राजस्थान के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। रोमांचक फाइनल में हिमाचल की टीम मात्र 18–19 के अंतर से मुकाबला हार गई, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनके जुझारू खेल ने सभी का दिल जीत लिया।

इससे पहले सेमीफाइनल में हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा को 25–17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में पंजाब को 24–4 से पराजित किया, जबकि प्री-क्वार्टर फाइनल में बिहार को 26–8 के बड़े अंतर से मात दी। लीग मुकाबलों में भी हिमाचल टीम का दबदबा रहा। टीम ने तेलंगाना को 25–8, आईपीएससी को 32–1 तथा केरल को हराकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।
समापन समारोह में बेगूं विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश धाकड़ (गेस्ट ऑफ ऑनर) एवं चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान (मुख्य अतिथि) विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने हिमाचल प्रदेश की टीम को सिल्वर मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश की खिलाड़ी सना राजपूत को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब, ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। टीम की कोच स्नेह लता को भी उनके मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर चीफ डी मिशन धर्मेंद्र चौधरी, पीईटी कोटड़ी व्यास सहित अन्य अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।