नेशनल टेनिस वॉलीबॉल चैंपियनशिप में हिमाचल के तीन रेफरी

Photo of author

By Hills Post

शिमला: झारखंड के रांची स्थित खेलगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 25 से 27 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 27वीं सीनियर यूथ एंड मिनी नेशनल टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की अहम भूमिका रहेगी। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के तीन रेफरी अपनी सेवाएं देंगे।

हिमाचल प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. गोबिंद सिंह चैंइक ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रविंद्र कुमार, ज्ञान सिंह और बहादुर सिंह का बतौर रेफरी चयन किया गया है, जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

एसोसिएशन के राज्य मीडिया प्रभारी यशपाल सिंह कपूर ने जानकारी दी कि रेफरी के अलावा इस चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश की पुरुष और महिला टीमें भी भाग लेंगी। खिलाड़ी इस राष्ट्रीय मंच पर अपने खेल का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।