नेस्ले टाहलीवाल के कर्मचारियों ने ली सुरक्षा नियमों का पालने करने की शपथ

ऊना : नेस्ले इंडिया लिमिटेड टाहलीवाल में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। यह राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 11 मार्च तक चलेगा जिसमें अलग-अलग सुरक्षा नियमों बारे प्रत्येक कर्मचारी को बताया जाएगा तथा नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। यह जानकारी प्रबंधक अमित दुग्गल ने दी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षक नियमों, आग से सुरक्षा के उपाए और कैसे हम सुरक्षा और स्वास्थ्य को अपने कार्य संस्कृति व् जीवन शैली में उतार सकते हैं, के बारे में जागरूक किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान सुरक्षा ध्वज़ को भी फहराया गया तथा उद्योग के समस्त कर्मचारियों को सुरक्षा नियमों का पालने करने की शपथ दिलाई गई।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।