नैनीधार में प्रधान पंचायत पर नरेगा में धांधली करने का आरोप

नाहन: द ग्रेट खली युवा लोक सेवा समिति ने शिलाई तहसील के अंतगर्त नैनीधार पंचायत में स्थानीय प्रधान पर नरेगा धांधली करने का आरोप लगाया है । समिति ने इस बाबत शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त जी. के श्रीवास्तव को एक ज्ञापन दिया । जिसमें नैनीधार पंचायत प्रधान द्वारा नरेगा में की गई धांधलियों बारें बताया गया था । समिति अध्यक्ष के एस राणा ने बताया कि पंचायत प्रधान द्वारा धिराईना खेल की मैदान की दीवारों को ठीके बताया गया है जबकि वहां पर कोई कार्य नहीं हुआ है । इसके अतिरिक्त पंचायत प्रधान द्वारा नरेगा के मास्टजेल में गांव के व्यक्तियों के फर्जी हाजरियां लगाई गई है जबकि उन्होनें कोई काम नहीं किया है ।

राणा ने बताया कि मास्ट्रोल में जगदीश निवासी नैनीधार, सीताराम निवासी शिवयारी, शमशेर सिंह निवासी धिराईना की फर्जी हाजरियां लगाई गई है । उधर उन्होनें ज्ञापन में विकासखण्ड अधिकारी (बीडीओ) शिलाई की भी शिकायत की है कि उन्होनें समिति को सूचना के अधिकार के तहत पंचायत के विकास कार्यो की जानकारी नहीं दी । उधर इस बाबत बीडीओ शिलाई ने बताया कि उन्होनें समिति को पूरी जानकारी दी है । अन्य जानकारी के लिए वे कार्यालय में आकर जानकारी ले सकते है । उधर अतिरिक्त उपायुक्त जीके श्रीवास्तव ने समिति को आश्वासन दिया कि वे इस बाबत जांच करेगें ।

Demo