Demo

नैनीधार में प्रशासन जनता के द्वार शिविर का आयोजित

नाहन: उपमण्डल अधिकारी पांवटा साहिब मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार पांवटा साहिब उपमण्डल के नैनीधार में प्रशासन जनता के द्वार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 200 लोगों ने भाग लिया। शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित लगभग 102 मामले आए जिनमें से 95 मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया शेष मामलों को संबंधित विभागों को शीघ्र निपटारे हेतु भेजा गया। इस अवसर पर नैनीधार के आसपास से आए लोगों ने राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, कल्याण विभाग, कृषि, लोक निर्माण विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति संबंधी तथा अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं बारे उपमण्डलाधिकारी को अवगत करवाया गया। उन्होंने समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को उनके त्वरित निपटारे बारे आवश्यक निर्देश दिए। शिविर में 48 प्रमाणपत्र, 19 एफेडेविड, 03 वसियतनामा तथा 09 पेंशन के मामले निपटाए गए। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन को चुस्त-दुरूस्त बनाने और कुशलता लाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं का निपटारा करने के लिए इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिससे दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उनकी समस्याओं का समाधान उनके घर-द्वार पर ही किया जा रहा है।