नौणी के छात्रों ने 7 दिवसीय NSS शिविर में बदली नौणी और शमरोड पंचायत की तस्वीर

Photo of author

By Hills Post

सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी ने सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए एक और सफल अध्याय लिखा है। विश्वविद्यालय के वानिकी और औद्यानिकी महाविद्यालयों के 196 राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) स्वयंसेवकों के लिए आयोजित दो अलग-अलग सात-दिवसीय शिविरों का भव्य समापन हुआ।

इन शिविरों के माध्यम से छात्रों ने न केवल ग्रामीण जीवन को करीब से जाना, बल्कि ‘मैं नहीं, बल्कि आप’ (Not Me, But You) के मूल मंत्र को धरातल पर उतारा। वानिकी महाविद्यालय के छात्रों ने नौणी पंचायत में, जबकि औद्यानिकी महाविद्यालय के छात्रों ने शमरोड पंचायत में शिविर लगाकर स्वच्छता और सेवा का अलख जगाया। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सामुदायिक सेवा, सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना और सर्वांगीण व्यक्तित्व का विकास करना था।

सात दिनों तक चले इन शिविरों में स्वयंसेवकों ने अदम्य उत्साह दिखाया। छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाकर गांवों की गलियों को साफ किया, ट्रेकिंग और प्रकृति भ्रमण के जरिए पर्यावरण को समझा और नशा-उन्मूलन जागरूकता अभियान के माध्यम से युवाओं को गलत राह से बचने का संदेश दिया। इसके अलावा, ‘श्रमदान’ और स्थानीय ग्रामीणों के साथ संवाद जैसी गतिविधियों ने विश्वविद्यालय और समुदाय के रिश्तों को और मजबूत किया। छात्रों को राष्ट्र निर्माण के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए विभिन्न शैक्षणिक और प्रेरणादायी सत्रों का भी आयोजन किया गया।

शिविरों का संचालन छात्र कल्याण डीन (DSW) डॉ. एच.पी. सांख्यान के मार्गदर्शन में हुआ, जबकि समन्वय की जिम्मेदारी डॉ. अनीता कुमारी, डॉ. चंद्रेश गुलेरिया, डॉ. प्रतिमा वैद्य, डॉ. नितिन शर्मा (वानिकी) और डॉ. मीनू गुप्ता, डॉ. नीलम कुमारी व अतुल धीमान (औद्यानिकी) ने बखूबी निभाई।

समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति निगम के प्रबंध निदेशक अजय कुमार यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने छात्रों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण विकास और सामाजिक बदलाव में युवाओं की भूमिका रीढ़ की हड्डी के समान है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिविर में सीखे गए सेवा और अनुशासन के पाठ को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं।

इस अवसर पर डीन छात्र कल्याण डॉ. एच.पी. सांख्यान ने स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए नौणी और शमरोड पंचायतों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। नौणी पंचायत के प्रधान मदन हिमाचली और शमरोड के प्रधान नंद राम ने भी छात्रों के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। समारोह के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें वानिकी डीन डॉ. चमन लाल ठाकुर और औद्यानिकी डीन डॉ. मनीष कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।