नौणी यूनिवर्सिटी में कल दीक्षांत समारोह, राज्यपाल बांटेंगे 855 डिग्रियां

Photo of author

By Hills Post

सोलन: सोलन स्थित डॉ. यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय (नौणी यूनिवर्सिटी) में कल यानी 10 दिसंबर को उत्साह का माहौल होगा। विश्वविद्यालय अपना 14वां दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है। इस खास मौके पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति शिव प्रताप शुक्ल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

समारोह विश्वविद्यालय के डॉ. एल.एस. नेगी सभागार में होगा। इसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर भारत सरकार के कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार शामिल होंगे और छात्रों को संबोधित करेंगे।

855 छात्रों को मिलेगी डिग्री

कल होने वाले इस समारोह में कुल 855 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इनमें 470 स्नातक, 177 स्नातकोत्तर और 208 पीएचडी (डॉक्टरेट) की डिग्रियां शामिल हैं। ये उपाधियां हॉर्टिकल्चर, फॉरेस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी और एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट जैसे विषयों के छात्रों को दी जाएंगी। इसके अलावा, पढ़ाई में शानदार प्रदर्शन करने वाले 12 छात्रों को गोल्ड मेडल और 518 छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।

1962 से जुड़ा है इतिहास

नौणी विश्वविद्यालय का यह सफर काफी लंबा और उपलब्धियों भरा रहा है। औपचारिक रूप से विश्वविद्यालय की स्थापना 1 दिसंबर 1985 को हुई थी, लेकिन इसकी जड़ें 1962 में शुरू हुए सोलन कृषि कॉलेज से जुड़ी हैं। स्थापना के बाद से ही यहां के छात्रों और वैज्ञानिकों ने बागवानी और वानिकी के क्षेत्र में हिमाचल का नाम रोशन किया है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।