सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में एक कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में बीएससी औद्यानिकी, वानिकी, प्राकृतिक कृषि और बी टेक खाद्य प्रौद्योगिकी के विद्यार्थियों को कैरियर संबंधित विषयों पर चर्चा एवं सुझाव दिए गए दिशा-निर्देश दिए गए।

सेमिनार के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के डीन छात्र कल्याण डॉ. हरी पॉल संख्यान रहे। खाद्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा एवं प्लेसमेंट सेल की हेड डॉ. रश्मि चौधरी द्वारा छात्र कल्याण संगठन के साथ मिलकर आयोजित किया गया।
सेमिनार में बतौर गेस्ट स्पीकर इन्स्पाइअरिंग एग्रीकौन के निदेशक रेवती रमन ने छात्रों को वर्तमान समय में प्रतियोगी परीक्षाओं के ट्रेंड्स, अवसरों तथा तैयारी की रणनीतियों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उन्होंने छात्रों को कैरियर की सही दिशा चुनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर इन्स्पाइअरिंग एग्रीकौन टीम के सतीश ठाकुर और सौरव गौतम ने भी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने की रणनीतियों पर व्याख्यान दिया।
सेमिनार के अंतर्गत एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें 300 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए गए। पायल मल्होत्रा ने 2500 से प्रथम पुरस्कार जीता। सूर्यांश ने 1500 रुपए का द्वितीय पुरस्कार और इशिता शर्मा ने ₹1000 का तृतीय पुरस्कार अपने नाम किया। यह सेमिनार में छात्रों का उत्साह सराहनीय रहा और यह आयोजन छात्रों के भविष्य निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।