नौणी यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय युवा महोत्सव का शुभारंभ

Photo of author

By Hills Post

सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में बुधवार को तीन दिवसीय अंतर-महाविद्यालय युवा महोत्सव का शानदार आगाज हुआ। इस वार्षिक महाकुंभ में विश्वविद्यालय के चारों घटक महाविद्यालयों मुख्य परिसर स्थित औद्यानिकी और वानिकी कॉलेज तथा नेरी और थुनाग (गोहर) कॉलेज के कुल 307 छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। महोत्सव का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने बतौर मुख्य अतिथि किया। चारों कॉलेजों की टीमों द्वारा किए गए आकर्षक मार्च पास्ट और खेल भावना की शपथ के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई।

अपने संबोधन में कुलपति प्रो. चंदेल ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के व्यक्तित्व विकास और जीवन कौशल को निखारने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि विश्वविद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों के जरिए छात्रों का समग्र विकास सुनिश्चित कर रहा है, जिससे वे अपनी सांस्कृतिक धरोहर से भी जुड़े रहते हैं। इससे पहले कुलसचिव सिद्धार्थ आचार्य ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उनसे खेल भावना बनाए रखने की अपील की।

उद्घाटन के पहले दिन ही छात्रों ने ललित कला और साहित्यिक प्रतियोगिताओं में अपनी रचनात्मकता दिखाई। स्पॉट पेंटिंग, कोलाज मेकिंग, पोस्टर डिजाइन और रंगोली प्रतियोगिताओं में छात्रों ने रंगों का जादू बिखेरा, तो वहीं वाद-विवाद, भाषण और तात्कालिक भाषण (Extempore) में अपनी वाकपटुता का परिचय दिया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. एच.पी. संख्यान ने बताया कि आने वाले दिनों में नाटक, स्किट, माइम, देशभक्ति गीत और समूह गान जैसी प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि महोत्सव का समापन रंगारंग समूह लोक नृत्य के साथ होगा। अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंकों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय को विजेता घोषित किया जाएगा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।