नौणी यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग का महाकुंभ

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला सोलन स्थित डॉ. वाईएस परमार विश्वविद्यालय, नौणी बुधवार से जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए देश के 28 राज्यों से 1000 से अधिक युवा खिलाड़ी पहुंचे हैं, जिससे विश्वविद्यालय का माहौल पूरी तरह खेलमय हो गया है।

वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के बैनर तले हो रही इस प्रतियोगिता का आयोजन अमेच्योर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन हिमाचल कर रहा है। मंगलवार को दिनभर खिलाड़ियों के वजन, मेडिकल और दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया पूरी की गई। हिमाचल एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष पुनीत वर्मा और महासचिव डॉ. संजय यादव ने बताया कि टूर्नामेंट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के ये खिलाड़ी पॉइंट फाइट, लो किक और फुल कॉन्टैक्ट जैसी श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

इस टूर्नामेंट का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि यहां शानदार प्रदर्शन करने वाले विजेता खिलाड़ियों का चयन आगामी एशियन टूर्नामेंट और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा। यही वजह है कि हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से आए बड़ी संख्या में खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

वाको इंडिया किक बॉक्सिंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि 2021 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और फिर भारत सरकार से मान्यता मिलने के बाद देश में किक बॉक्सिंग का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा, “नौणी में हो रहा यह टूर्नामेंट बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां से जीतने वाले खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। हमें उम्मीद है कि यह एक बेहतरीन आयोजन होगा और सभी खिलाड़ी यहां से मीठी यादें लेकर जाएंगे।”

टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार को होगा और इसका समापन शनिवार को किया जाएगा। आयोजक कमेटी के सदस्य तिलक राज शर्मा, अनिल शर्मा, गोपाल और अखिल यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि आयोजन सफल रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।