नौणी विश्वविद्यालय की रिक्त सीटों के लिए विशेष काउंसलिंग 12 सितंबर को

Photo of author

By Hills Post

सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी ने विश्वविद्यालय के चार घटक कॉलेजों के विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में रिक्त स्व-वित्तपोषित सीटों पर प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से नए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवारों ने विज्ञान स्ट्रीम में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण की हो। यह सीटें बीएससी (ऑनर्स) बागवानी, वानिकी और प्राकृतिक खेती और बीटेक खाद्य प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी स्नातक डिग्री कार्यक्रम में उपलब्ध है।

इन सीटों को भरने के लिए 12 सितंबर को मंडी जिले के थुनाग स्थित विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री में एक विशेष काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितंबर है। उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.yspuniversity.ac.in में प्रवेश पोर्टल पर नए आवेदन कर सकते हैं। पात्रता मानदंड, सीटों और अन्य विवरणों के साथ अधिसूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।