नौणी विश्वविद्यालय ने रोमानियाई विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

Photo of author

By Hills Post

सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी ने रोमानिया की यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रोनॉमिक साइंसेज एंड वेटरनरी मेडिसिन ऑफ बुखारेस्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक एवं अनुसंधान सहयोग को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह समझौता नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल और यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रोनॉमिक साइंसेज एंड वेटरनरी मेडिसिन ऑफ बुखारेस्ट के वाइस रैक्टर प्रोफेसर स्टैनिका फ्लोरिन तथा प्रोफेसर डॉ. असानिका एड्रियन कॉन्स्टेंटिन द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर ग्लोबल ACROPICS परियोजना के परियोजना प्रबंधक डॉ. थिबॉट मल्लौसा और नौणी के विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. इंदर देव भी उपस्थित रहे।

यह भागीदारी यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रोनॉमिक साइंसेज एंड वेटरनरी मेडिसिन ऑफ बुखारेस्ट की नौणी विवि द्वारा किए जा रहे समशीतोष्ण और उपोष्णकटिबंधीय फलों पर केंद्रित कार्यों में रुचि को दर्शाती है। समझौता ज्ञापन के तहत, दोनों विश्वविद्यालय शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग में एक साथ कार्य करेंगे। यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रोनॉमिक साइंसेज एंड वेटरनरी मेडिसिन ऑफ बुखारेस्ट भी विभिन्न प्रकार के फलों जैसे कीवी, अंगूर, नाशपाती, खुमानी, अंजीर, एवोकाडो, ब्लूबेरी और चेरी पर सक्रिय रूप से अनुसंधान कर रहा है, जो नौणी विवि की विशेषज्ञता और अनुसंधान प्राथमिकताओं के अनुरूप हैं।

हस्ताक्षर समारोह यूरोपीय अनुसंधान गठबंधन कार्यक्रम के दौरान हुआ, जिसे इंटरनेशनल एग्रो इकोलॉजिकल क्रॉप प्रोटेक्शन इनिशिएटिव, यूरोपीय संघ द्वारा वित्तपोषित ACROPICS परियोजना और यूरोपीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहयोग (COST) के सहयोग से आयोजित किया गया था। नौणी विश्वविद्यालय ACROPICS परियोजना की एक साझेदार संस्था है, जिसका उद्देश्य एग्रो इकोलॉजिकल (पर्यावरण-अनुकूल) फसल सुरक्षा में प्रणालीगत नवाचारों को बढ़ावा देकर रासायनिक कीटनाशकों के उपयोग में महत्वपूर्ण कमी लाना है।

यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रोनॉमिक साइंसेज एंड वेटरनरी मेडिसिन ऑफ बुखारेस्ट की स्थापना वर्ष 1852 में हुई थी और यह रोमानिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी एग्रोनॉमिक शिक्षा संस्थान है। इसमें कृषि, बागवानी, पशु चिकित्सा, जैव प्रौद्योगिकी और प्रबंधन सहित सात संकाय हैं, और यह अपने आधुनिक, बहु-विषयक अनुसंधान प्रयोगशालाओं और व्यापक शैक्षिक कार्यक्रमों के माध्यम से 12,000 से अधिक छात्रों को शिक्षा प्रदान करता है।

यह रोमानिया में नौणी विवि का पहला अंतरराष्ट्रीय सहयोग नहीं है। इससे पहले भी विश्वविद्यालय ने बुखारेस्ट स्थित होरटींग अनुसंधान संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।