सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के छात्रों और कर्मचारियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा देश इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार की संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ शहीद नागरिकों के साथ हैं और पूरा देश एकजुट होकर ऐसे कायराना हमलों के खिलाफ खड़ा है।
विश्वविद्यालय में चल रही खेलकूद प्रतियोगिताओं के दौरान भी एक शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें सभी महाविद्यालयों के छात्रों ने सहभागिता की। इस अवसर पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।