नौहराधार के समीप पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, 2 घायल

Photo of author

By संवाददाता

हरिपुरधार: जिला सिरमौर के नौहराधार के समीप एक पिकअप (HR 45C-4827) दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि शाम के समय यह पिकअप जब नौहराधार की तरफ से गेलियो मेले के लिए आ रही थी तभी गेलियो के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी |

pickup nora

दुर्घटना में घायलों की पहचान शालीन (17) पुत्र सुरेंद्र गांव नौहराधार व चालक शिवचन्द (33) पुत्र हुकम चंद गांव धरोडा हरियाणा (करनाल) के रूप में हुई है। चालक को गंभीर चोट आई है और उसे सोलन रैफर किया गया है, जबकि शालीन का नौहराधार सी.एच.सी. में ईलाज चल रहा है |

तहसीलदार अरुण शर्मा ने घायलों को दो हजार नगद फौरी राहत दी है। पुलिस ने दुर्घटनास्थल का निरिक्षण करने के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

--- Demo ---