संगड़ाह : उपमंडल के तहत् आने वाले नौहराधार सीएचसी में हुए 5 आरएटी सैंपल में से एक कोविड पॉजिटिव पाया गया। क्षेत्र में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते प्रशासन सतर्क हो गया है। नौहराधार में मौजूद एसबीआई बैंक के एक चतुर्थ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
उक्त बैंक में सात से आठ कर्मचारी बताए जा रहे हैं तथा बैंक को मंगलवार यानि दो दिन तक के लिए बंद अथवा सील किया गया है। सुबह जैसे ही उक्त कर्मचारी के पॉजिटिव पाए जाने का पता चला तो तुरंत बैंक को बंद किया गया ग्राहक बैंक खुलने का इंतज़ार करते रहे मगर जब बैंक नहीं खुला व पता चला कि कर्मचारी पॉजिटिव आया है तो ग्राहक बिना लेनदेन ही घर की और निकल गए।
नायब तहसीलदार नोहराधार काकू राम ने बैंक को दो दिनों के लिए बंद करने के आदेश जारी कर दिए है साथ में बैंक को सैनिटाइज किया जाएगा। इन्होंने सभी बैंक कर्मियों अपने कोरोना जांच के भी आदेश दिए है।