नौहराधार सड़क पर कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की दर्दनाक मौत

Photo of author

By Hills Post

नौहराधार: जिला सिरमौर के नौहराधार क्षेत्र के पुन्नरधार – नौहराधार सड़क मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को अल्टो कार (HP 79-1755) उलाना से नौहराधार की तरफ आ रही थी कि अचानक उलाना से मात्र 3 सौ मीटर आगे शिटोरी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर कार करीब 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। जिसमें चालक सुरेश कुमार पुत्र चेत सिंह 56 वर्ष नौहराधार उलाना की मौत हो गई |

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य चलाया। घायल अवस्था में सुरेश कुमार को 108 एंबुलेंस में नौहराधार अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ अस्पताल रेफर किया गया मगर ज्यादा गहरी चोट लगने के कारण राजगढ़ में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । राजगढ़ में पोस्टमार्टम के बाद मृतक को परिजनों के हवाले किया गया । डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार ने बताया कि, हादसे के कारणों को लेकर जांच की जा रही है ।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।