नौहराधार स्कूल के बच्चों की नेक पहल, पॉकेट मनी से की आपदा पीड़ितों की मदद

नाहन : मंडी जिले के सिराज क्षेत्र में बादल फटने से आई आपदा से पीड़ित लोगों की मदद के लिए जहां सरकार, गैर-सरकारी संस्थाएं और सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं, वहीं पी.एम. श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहराधार के विद्यार्थियों ने भी एक प्रेरणादायक पहल की है। विद्यालय के छात्रों ने अपनी पॉकेट मनी से 5215 की राशि एकत्र कर मुख्यमंत्री राहत कोष 2025 में ऑनलाइन भेजी है।

विद्यालय के चारों सदनों के कप्तान अनुष्का, रिधिमा, समृद्धि, सुनिधि, ऋषभ, सुजल, विनय और नीलाक्ष ने यह राशि व्यक्तिगत रूप से दी। यद्यपि यह राशि आपदा की भयावहता के मुकाबले बहुत छोटी है, लेकिन यह पहल लाखों छात्रों को प्रेरित कर सकती है।

नौहराधार स्कूल के बच्चों

विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य जितेंद्र चौहान, संरक्षक जोगेंद्र चौहान और हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ के चेयरमैन सुरेंद्र पुंडीर ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि ये प्रयास न केवल परोपकार की भावना को दर्शाते हैं, बल्कि समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक मजबूत आधार भी बनाते हैं।

यह उदाहरण दर्शाता है कि यदि प्रदेश के दस लाख विद्यार्थी भी मात्र ₹10 का योगदान करें, तो एक करोड़ से अधिक की सहायता राशि एकत्र की जा सकती है, जिससे प्रभावित विद्यार्थियों की शिक्षा, वर्दी, बैग और खेल सामग्री की व्यवस्था की जा सकती है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।