पंचायतों में खेल मैदान निर्मित करने पर खर्च होंगे 81 लाख : ध्वाला

ज्वालामुखी: कांगड़ा जिला की 77 पंचायतों में पाइका के तहत खेलकूद गतिविधियों के लिए आधारभूत संरचना उपलब्ध करवाने के लिए 81 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे ताकि खेल प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका मिल सके।यह जानकारी खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री, रमेश ध्वाला ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, भड़ोली-कहोला में 19 वर्ष से कम आयु की छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर दी।

उन्होंने बताया कि पाइका के तहत जिला में पिछले दो वर्षों में 144 पंचायतों में मैदान निर्मित करने के लिए एक करोड़ 54 लाख की राशि स्वीकृत की गई है जिनमें से अधिकांश का कार्य पूर्ण हो चुका है और खिलाडिय़ों को इन मैदानों में अभ्यास के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि जिला की अन्य पंचायतों में भी चरणबद्घ तरीके से खेल मैदान निर्मित किए जा रहे है ताकि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके। इसके अतिरिक्त भूमि की उपलब्धता के अनुसार सभी जिला मुख्यालयों में चरणबद्घ तरीके से इडोर स्टेडियमों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकारी क्षेत्र में प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए तीन प्रतिशत आरक्षण रखा गया है

। तीन दिवसीय इस जोनल खेलकूद प्रतियोगिता में देहरा जोन के 35 स्कूलों कीे 407 छात्राओं ने भाग लिया। ध्वाला ने स्कूल की चारदीवारी के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की।  इन खेल मुकाबलों में बॉलीबाल में रावमापा, महादेव विजेता तथा रावमापा सिलह की टीम उपविजेता रही। कबड्डी में रा0मा0पा0 महादेव विजेता तथा रावमापा0 सुराणी उपविजेता रही। खो-खो में रावमा पाठशाला, लंगड़ू विजेता तथा रा0व0मापा0 भटोली फकोरियां उपविजेता रही। इसके अतिरिक्त बैडमिंटन में रावमापा मझीण विजेता तथा रावमापा, सकरी उपविजेता रही। विजेता टीमों में मुख्यातिथि द्वारा ट्राफी प्रदान की गई। इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य, श्री डीएस पटियाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान, श्रीमती कमलेश कुमार, भाजपा मंडल महामंत्री विमल चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Demo