पंचायत चुनावों के लिए ज़िला सिरमौर में सभी तैयारियां पूरी

Photo of author

By Hills Post

नाहन: ज़िला निर्वाचनाधिकारी (पंचायत) श्री पदम सिंह चौहान ने आज यहां बताया कि प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनावों के लिए ज़िला सिरमौर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है जिनके लिए ज़िला में 1390 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि ज़िला के 275 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील, 77 अति संवेदनशील तथा 1038 मतदान केन्द्रों को सामान्य घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड संगड़ाह में कुल 225 मतदान केन्द्र हैं जिनमें से 30 संवेदनशील, 07 अति संवेदनशील तथा 188 सामान्य हैं, विकास खण्ड राजगढ़ में कुल 160 मतदान केन्द्र हैं जिनमें से 30 संवेदनशील, 06 अति संवेदनशील तथा 124 सामान्य मतदान केन्द्र हैं, विकास खण्ड पच्छाद में कुल 166 मतदान केन्द्र हैं जिनमें से 34 संवेदनशील, 06 अति संवेदनशील तथा 126 सामान्य मतदान केन्द्र हैं, विकास खण्ड शिलाई में कुल 179 मतदान केन्द्र हैं जिनमें से 48 संवेदनशील, 06 अति संवेदनशील तथा 125 सामान्य मतदान केन्द्र हैं, विकास खण्ड नाहन में कुल 206 मतदान केन्द्र हैं जिनमें से 40 संवेदनशील, 25 अति संवेदनशील और 141 सामान्य मतदान केन्द्र हैं, विकास खण्ड पांवटा साहिब में कुल 454 मतदान केन्द्र हैं जिनमें से 93 संवेदनशील, 27 अति संवेदनशील तथा 334 सामान्य मतदान केन्द्र घोषित किये गये हैं।

उन्होंने कहा कि ज़िला सिरमौर की 228 पंचायतों में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए 2172 कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को सुरक्षा उपलब्ध करवाई जायेगी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।