पंजाब रेजीमेंट के भूतपूर्व सैनिकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में किया 1.40 लाख रुपये का योगदान

Photo of author

By पंकज जयसवाल

मंडी : हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष तथा भूतपूर्व सैनिक जिला बिलासपुर के जिलाध्यक्ष सेवानिवृत्त कैप्टन बालक राम शर्मा की अगुवाई में हिमाचल प्रदेश व् गैलेंट 25 पंजाब रेजीमेंट के सेवानिवृत्त सैनिकों ने आज उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख 40 हजार रुपये का चेक भेंट किया।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त कैप्टन नंद लाल शर्मा, राज कुमार ठाकुर, सूबेदार जगदीश चंद, मदन लाल, गोपाल दास, हवलदार गोपाल ठाकुर, प्रकाश चंद, मस्त राम और लाभ सिंह उपस्थित रहे।

पंजाब रेजीमेंट

कैप्टन बालक राम शर्मा ने बताया कि गैलेंट 25 पंजाब रेजीमेंट के सेवानिवृत्त सैनिकों ने अपनी नेक कमाई से मंडी आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में अर्पित की है। उपायुक्त ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।