नाहन : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा के धारटी क्षेत्र के पंजाहल में “फ्री मेडिकल चेकअप कैंप” का शुभारंभ किया। यह मेडिकल कैंप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के अवसर पर आयोजित किया गया।
डॉ. बिंदल ने बताया कि इस शिविर में स्त्री रोग, सर्जरी, नेत्र और मेडिसिन के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की निशुल्क जाँच की। कुल 182 से अधिक रोगियों की जांच की गई। शिविर में आए सभी रोगियों को निशुल्क औषधियाँ प्रदान की गई। इसके अलावा, स्कूली विद्यार्थियों ने भी इस शिविर का लाभ उठाया।

डॉ. बिंदल ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 1,000 फर्स्टऐड किट निशुल्क वितरित किए गए। इस कैंप का आयोजन श्री सांई हॉस्पिटल, नाहन के सहयोग से भाजपा मंडल धारटी, नाहन द्वारा किया गया।
डॉ. बिंदल ने कहा कि जमटा-पंजाहल-बिरला सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSSY) के तहत लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। यह सड़क चौड़ी और बेहतर होगी। इसी प्रकार जमटा-महीपुर और अन्य कई सड़कों का निर्माण भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत चल रहा है।
डॉ. बिंदल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2023 से 2025 के बीच आपदा राहत के लिए 5,300 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश का दौरा कर आपदा प्रभावितों का दुख साझा किया और 1,500 करोड़ रुपये आपदा राहत के रूप में प्रदान किए। उन्होंने प्रदेश सरकार से जनता तक राशि की शीघ्र पहुंच सुनिश्चित करने की अपील की।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री तपेन्दर शर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग, मान सिंह, सिरमौर सिंह, प्रेम पाल ठाकुर, वीरेंदर ठाकुर सहित भाजपा पदाधिकारी और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।