पच्छाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जंगल में भाग रहे व्यक्ति से 12 बोतल देसी शराब बरामद

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पुलिस थाना पच्छाद के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र नैना टिक्कर में पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 12 बोतल देसी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार, कल थाना पच्छाद की पुलिस टीम गश्त के दौरान प्रेमनगर क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान एक व्यक्ति नैना टिक्कर की दिशा से एक बोरी उठाकर बायाणा की ओर जा रहा था। पुलिस को देखते ही वह व्यक्ति घबरा गया और जंगल की ओर भागने का प्रयास करने लगा।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान टिक्का राम निवासी गांव सचयाली, ডাকघर नैना टिक्कर, तहसील पच्छाद, जिला सिरमौर के रूप में हुई। जब पुलिस ने बोरी की तलाशी ली तो उसमें से 12 बोतलें देसी शराब बरामद हुईं।

इस पर पुलिस ने मौके पर ही शराब को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पच्छाद में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा आगे की जांच जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।