नाहन : पच्छाद पुलिस थाना की टीम ने नारग क्षेत्र में मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 351 ग्राम चरस बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार आज पच्छाद पुलिस की टीम नारग क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि विजय अत्री निवासी: गाँव आंजी, डा० नारग, त० पच्छाद, जिला सिरमौर, जो कि ग्राहकों को चरस बेचता है, दाडो देवरिया की ओर से अपने घर आंजी की तरफ पैदल आ रहा है।

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने विजय अत्री को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 351 ग्राम मादक पदार्थ चरस बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ थाना पच्छाद में ND&PS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगामी अन्वेषण (जांच) जारी है।
आरोपी विजय अत्री को आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे 13 अक्टूबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।