नाहन : सिरमौर पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कल पुलिस थाना पच्छाद की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस टीम जब गश्त पर जयहर क्षेत्र में मौजूद थी, तभी एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ओम प्रकाश पुत्र स्व. देवेंद्र दत्त, निवासी गांव शेर शोग, डाकघर मानगढ़, तहसील एवं थाना पच्छाद, जिला सिरमौर, अपने रिहायशी मकान में अवैध कशीद शराब रखकर ग्राहकों को बेच रहा है। सूचना की विश्वसनीयता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ओम प्रकाश के घर पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस को उसके रसोईघर से 5 लीटर की प्लास्टिक कैनी में रखी हुई 3 लीटर कशीद शुदा अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से शराब जब्त कर हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच नियमानुसार जारी है।