पच्छाद में दर्दनाक हादसा: बारातियों से भरी कार खाई में गिरी, दो की मौत, तीन घायल

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के नैनाटिक्कर-ढंगयार मार्ग पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। किला कलाच के समीप करीब 9 बजे एक कार गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, कार (HP11A-3859) सोलन जिले के अर्की उपमंडल के घेणा भूमती गांव से बारात लेकर पच्छाद के ढंगयार जा रही थी। जैसे ही वाहन किला कलाच के पास पहुंचा, चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और कार लगभग 150 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गई।

हादसे में वीरेंद्र और लीला दत्त की मौत हो गई। घायलों में चालक केशव, जयदेव और कमलचंद शामिल हैं। इनमें से जयदेव और केशव की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एमएमयू मेडिकल कॉलेज, सुल्तानपुर रैफर किया गया है।

उधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना पच्छाद की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। थाना प्रभारी जय सिंह ने पुष्टि की कि खाई में गिरने से दो लोगों की जान गई है और तीन लोग घायल हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।