नाहन : नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना पच्छाद की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना नंबर की अल्टो कार से 6.56 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मौके पर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम 3 दिसंबर को नैनाटिक्कर, डिलमन और देवथल क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना थी। जब टीम डिलमन पहुंची, तो गुप्त सूचना मिली कि ओच्छघाट (सोलन) की ओर से सफेद रंग की बिना नंबर की अल्टो कार, जिसमें दो व्यक्ति सवार हैं, गांव देवथल की तरफ आ रही है और यह दोनों युवक चिट्टा/हेरोइन की खरीद–फरोख्त में संलिप्त हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की और संदिग्ध कार को रोका। कार में दो व्यक्ति सवार थे, जिनकी पहचान क्रमशः साहिल मेहता पुत्र देवेंद्र मेहता, निवासी गांव बाहली, डाकघर भुहट्टी, तहसील कुमारसेन, जिला शिमला (हि.प्र.) तथा राजू चौहान पुत्र सत्या प्रकाश, निवासी गांव शथला, डाकघर बीरगढ़, तहसील कुमारसेन, जिला शिमला (हि.प्र.) के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान कार के डैशबोर्ड में छिपाकर रखी गई एक पुड़िया से 6.56 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ ND&PS Act के तहत मामला दर्ज कर नियम अनुसार गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों का अदालत से पुलिस रिमांड प्राप्त किया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशा कहां से लाया गया था और किसे सप्लाई किया जाना था।