पझौता की जालग घाटी में गूंजे देश भक्ति के गीत

Photo of author

By Hills Post

राजगढ़: अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लोक कलाकार डा. जोगेन्द्र हाब्बी ने कहा कि हाब्बी मानसिंह कला केन्द्र, जालग, पझौता में उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र, पटियाला के सौजन्य से ‘एक देश एक धड़कन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति, एकता और सांस्कृतिक समरसता को समर्पित था, जिसमें गीत, नृत्य, कविता पाठ और भाषणों के माध्यम से देश की अखंडता और एकता का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत एक शोभायात्रा से हुई, जिसमें जालग, द्राबला और आसपास के गांवों की महिलाओं व ग्रामीणों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जयकारों के साथ राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। इसके बाद हाब्बी मानसिंह कला केन्द्र में मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत जय शिरगुल महाराज स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने ‘ए मेरे वतन के लोगों’ समूह गीत से की। इसके पश्चात आसरा संस्था के कलाकारों ने ‘एकता की राह पर मिल के चलो साथियों’ सहगान प्रस्तुत किया। लोकगायिका हेमलता, बिमला चौहान और द्राबला महिला मंडल की दीपिका ने देशभक्ति गीतों से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। लक्की स्वयं सहायता समूह की नीरज ने देशभक्ति पर ओजस्वी वक्तव्य दिया, वहीं प्रधान महिला मंडल द्राबला रीना हाब्बी ने देशभक्ति पर प्रभावशाली कविता पाठ किया।

कार्यक्रम का संचालन डा. जोगेन्द्र हाब्बी ने किया और उन्होंने भी बीच-बीच में अपनी देशप्रेम से ओतप्रोत कविताएं प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित गोपाल हाब्बी और आल इंडिया रेडियो से बी हाई मान्यता प्राप्त मंडी जिला की सुप्रसिद्ध गायिका बिमला चौहान ने लोकगीतों की प्रस्तुतियों से समां बांधा। कार्यक्रम का समापन सभी कलाकारों और दर्शकों द्वारा नाटियों पर सामूहिक नृत्य के साथ हुआ, जिसने सभी को एकता के रंग में रंग दिया।

आसरा संस्था के जिन कलाकारों ने प्रस्तुति दी, उनमें गोपाल हाब्बी, चमनलाल, हंसराज, संदीप, अमन, सरोज, अन्नु, पायल, बिमला और आरती शामिल थे। इसके अतिरिक्त जय शिरगुल महाराज, जागृति और लक्की तीन स्वयं सहायता समूहों व महिला मंडल द्राबला तथा महिला मंडल जालग की महिलाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य मायाराम शर्मा, रामस्वरूप अत्री, सुरेन्द्र हाब्बी, इन्द्रसिंह, सुनील प्रकाश और स्वयं सहायता समूहों और महिला मंडलों की प्रमुख अनिता, ज्योति, परीक्षा, रीता, रेखा, सुलोचना, रीना, प्रीति, चम्पा, रूचिका, रुपना सहित अनेक ग्रामवासी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।