पति से हुई अनबन, महिला ने दे दी बच्चों सहित जान

चण्डीगढ: पति-पत्नी के बीच अनबन होना आम बात है लेकिन यदि कोई अनबन को लेकर अपनी जान दे दे तो मामला जरूर गंभीर बन जाता है। ऐसा ही सनसनीखेज मामला जिला सिरसा के गांव भरोखों मे आज हुआ जहां एक महिला ने अपने दो बच्चों संग जलघर की डिग्गी में डूबकर जान दे दी। महिला ने यह कदम अपने पति के साथ चल रही अनबन के चलते उठाया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया है। मामले की फिलहाल जांच चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार गांव भरोखां स्थित जलघर के कर्मचारियों ने आज डिग्गी में एक महिला व दो बच्चों के शवों को पड़े देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को डिग्गी से बाहर निकाला।

इन शवों की पहचान गांव के ही कृष्ण की पत्नी सुनीता व उसके पांच वर्षीय व डेढ़ वर्षीय बच्चों विजय और अभय के रूप में हुई। गांव के सरपंच ओमप्रकाश जाखड़ का कहना है कि कृष्ण का अपनी पत्नी के साथ क्लेश चल रहा था और अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था। गांव के सरपंच व अन्य ग्रामीणों का मानना है कि सुनीता ने इसी कलह के चलते आत्महत्या करने का कदम उठाया होगा। मृतका के पति के कहना है कि रात को सुनीता मायके जाने की बात कहकर दोनों बच्चों के साथ घर से रवाना हुई थी। जिसके बाद आज सुबह तीनों के शव जलघर की डिग्गी में पड़े मिले। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा सिविल अस्पताल भेज दिया है और आत्महत्या की तहकीकात में लगी हुई है।