पनार में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत जागरूकता शिविर आयोजन

Photo of author

By Hills Post

नाहन:  पशुपालन विभाग सिरमौर द्वारा पशु चिकित्सालय ददाहू के अंतर्गत पशु औषधालय पनार में  एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में सहायक उपनिदेशक पशुपालन विभाग डां. विनय शर्मा ने  पशुपालन विभाग की विभिन्न गतिविधियों से पशुपालकों को अवगत करवाया व विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, गर्भित गाय व भैंस के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर आहार, कृषक पालन योजना, बकरी व मेंढा वितरण योजना, उत्तम पशु पुरस्कार योजना, कुकुट पालन योजना, आँगनबाड़ी शूकर पालन योजना  व पशुपालन प्रबंधन इत्यादि के बारे में जानकारी दी।  

panar

वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० अक्षय ने पशु प्रजनन से सम्बन्धित जानकारी दी। इसके अतिरिक्त डॉ रेनू ने पशु स्वास्थ्य व टीकाकरण के बारे में ग्राम वासियों को विस्तारपूर्वक  जानकारी दी। शिविर में पंचायत पनार के कुल 103 पशुपालकों ने भाग लिया। जिसमें से 41 महिला पशुपालक उपस्थित रहीं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।