परमाणु संयंत्र के लिए किसान नहीं देंगे अपनी जमीन

फतेहाबाद :  जिले में बनने वाले कुम्हारिया गोरखपुर परमाणु संयंत्र के विरोध में यहां के किसान एकजुट हो गए हैं। किसानों ने फैसला किया है कि वे किसी भी सूरत में सरकार को अपनी जमीन नहीं देंगे। यह फैसला आज करीबन 300 किसानों ने एकजुट होकर एक कमेटी का गठन करते हुए किया है। गांव के पूर्व सरपंच ओम प्रकाश, जगदीश व ईश्वर के नेतृत्व में गोरखपुर में किसान एकजुट हुए जिसके बाद कमेटी का प्रधान हंसराज को बनाया गया है। प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में किसानों ने कहा कि है जमीन ही उनकी अजीविका का एकमात्र साधन है और इसे वे किसी भी सूरत में अधिग्रहण नहीं होने देंगे। समिति का कहना है कि वे अपनी जमीन को बचाने के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वे शुरू से ही इलाके में लग रहे परमाणु संयंत्र का विरोध कर रह हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है। समिति ने एलान किया है कि वे मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर मेे डीआरओ कार्यालय पहुंचकर जमीन अधिग्रहण पर विरोध जताएंगे।