सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में परवाणू – शिमला नेशनल हाईवे 5 पर टीटीआर चौक के समीप एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना होने का समाचार मिला है। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। बताया जाता है कि जब सेब से लदा एक ट्रक शिमला से मुंबई जा रहा था, इस दौरान परवाणू चौंक से कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। दुर्घटना में ट्रक के नीचे दबने से बिहार निवासी चालक मौत हो गई और उसका साथी घायल हुआ है।

दुर्घटना में घायल को परवाणू में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है और मामले की छानबीन जारी है ।