सोलन: परवाणू पुलिस ने लापता 17 वर्षीय नाबालिगा को उत्तर प्रदेश के वृंदावन से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय नाबालिगा 4 अप्रैल 2025 को परवाणू में अपने घर से बिना कुछ बताए घर से लापता हो गई थी। नाबालिगा की मौसी ने पुलिस थाना परवाणू में 6 अप्रैल को उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि एक जानकारी के अनुसार नाबालिगा अपनी मौसी के साथ परवाणू में रहती थी। लापता होने के बाद परिजनों ने रिश्तेदारियों और अन्य स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तकनीकी जांच शुरू की। पुलिस टीम ने कॉल डिटेल, टावर लोकेशन और अन्य तकनीकी साधनों का उपयोग कर नाबालिगा का पता लगाया।
लगातार तलाश के बाद बुधवार को पुलिस ने नाबालिगा को वृंदावन क्षेत्र से बरामद किया। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। नाबालिगा के बयान माननीय न्यायालय में दर्ज कराए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच जारी रखी है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि नाबालिगा घर से क्यों और कैसे गई।
परवाणू पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। नाबालिगा की सुरक्षित वापसी से परिजनों ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने गोपनीयता बनाए रखते हुए मामले की गहन जांच का भरोसा दिया है।