परवाणू मारपीट मामले में वायरल वीडियो से पहचाने गए 6 आरोपी गिरफ्तार

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला के औद्योगिक शहर परवाणू में टैक्सी चालक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए बर्बरता के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने इस ‘गैंगवार’ में शामिल छठे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में कुल 6 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह खूनी संघर्ष कालका (हरियाणा) के बस और टैक्सी ऑपरेटरों के दो गुटों के बीच सवारियां भरने को लेकर चल रही पुरानी रंजिश का नतीजा था।

मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर छठे आरोपी सिमरनजोत (23) पुत्र चरण सिंह, निवासी पीपलीवाला टाउन, मनीमाजरा (चंडीगढ़) को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने हरियाणा के कालका और पंचकूला क्षेत्र के रहने वाले 5 आरोपियों हर्षदीप सिंह, अमन, निखिल चौरसिया, भारतभूषण और योगराज उर्फ पिंकी गुर्जर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं सहित हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) का मामला दर्ज किया है।

घटनाक्रम 7 जनवरी 2026 का है, जब कालका निवासी ईशान (27) परवाणू में सवारियां छोड़कर वापस लौट रहा था। तभी कसौली चौक के पास दूसरे गुट के युवकों ने उसे अकेला पाकर घेर लिया और लोहे की रॉड व लाठी-डंडों से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। 8 जनवरी को घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्यों का विश्लेषण किया और आरोपियों की पहचान की।

पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई लंबे समय से चल रही है और कालका थाने में भी इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। सोलन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।