सोलन: जिला के परवाणू थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व एक युवक द्वारा पिस्टल से हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया था। एक स्थानीय निवासी ने जब हवाई फायरिंग का वीडियो फेसबुक पर देखा तो इसको लेकर स्थानीय पुलिस से शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1B)(I) एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 125 के अंतर्गत मामला दर्ज किया था।

अब इस मामले में पुलिस थाना परवाणू की टीम ने गहनतापूर्वक छानबीन करने के बाद दो आरोपियों 27 वर्षीय अंकित सोनकर पुत्र श्री राजेश सोनकर निवासी कालका जिला पंचकुला हरियाणा व 22 वर्षीय चिराग चौहान पुत्र श्री अवरिश चौहान निवासी सेक्टर-1 परवाणू तहसील कसौली जिला सोलन को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
मामले में BNS के प्रावधानों के अनुसार धारा 35(3) BNS 2023 के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपी द्वारा हवाई फायरिंग के लिए उपयोग की गई पिस्टल को भी जब्त कर लिया गया है । जांच के दौरान वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल चिराग चौहान के नाम से पाई गई है। जांच के दौरान पाया गया कि मई 2024 में आरोपी सोनकर अपने दोस्तों के साथ डिनर करने के लिए होटल मोगली में रात के समय आया था, उसके साथ चिराग चौहान भी साथ था।
इस दौरान आरोपी अनिकेत ने होटल की छत पर जब वह डिनर के लिए बैठे थे, अपने दोस्त चिराग की लाइसेंसी पिस्टल देखने को मांगी तथा पिस्टल से हवा में फायर कर दिए थे I उसके उपरांत वह लोग वहां चले गए थे I हवाई फायरिंग के 2 -3 दिन बाद आरोपी सोनकर ने पिस्टल फायर का विडियो अपने इंस्टाग्राम ID पर अपलोड कर दिया था I पुलिस दोनों आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल कर रही है । मामले की जांच अभी भी जारी है।