सोलन: परवाणू के सेक्टर-4 में एक घर का ताला तोड़कर बाथरूम के सारे नल और कंट्रोलर चुराने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान CCTV फुटेज से हुई है। CCTV फुटेज में वह चोरी का सामान अपनी स्कूटी पर लादकर ले जाता हुआ देखा जा सकता है।
हरजीत सिंह नाम के एक किराएदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि 16 और 17 सितंबर की रात को कोई अज्ञात व्यक्ति उनके मकान मालिक के घर का ताला तोड़कर बाथरूम की फिटिंग चुरा ले गया। सामान की कीमत लगभग 7,000 रुपये बताई गई थी।

पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। एक फुटेज में रात के समय एक व्यक्ति घर से सामान अपनी स्कूटी पर रखकर ले जाता हुआ नजर आया। तकनीकी साक्ष्यों और फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान 26 वर्षीय रोहित के रूप में की, जो सेक्टर-4 का ही रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी में इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी जब्त कर लिया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है। जांच में यह भी सामने आया है कि रोहित पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और उस पर पानी के मीटर चोरी करने का एक मामला पहले से ही परवाणू थाने में दर्ज है। पुलिस उसके पुराने रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।