सोलन: जिला के औद्योगिक शहर परवाणू में पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंडी जिले के एक युवक को चरस की भारी खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर आरोपी को 378 ग्राम चरस के साथ रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी की पहचान 31 वर्षीय भूपेंद्र सिंह, निवासी गांव सराची, तहसील थुनाग, जिला मंडी के रूप में हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 29 दिसंबर 2025 को पुलिस थाना परवाणू की एक टीम क्षेत्र में नियमित गश्त और अपराधों की रोकथाम के लिए तैनात थी। इसी दौरान पुलिस को विश्वस्त सूत्रों से गुप्त सूचना मिली कि भूपेंद्र नामक युवक परवाणू क्षेत्र में नशा बेचने का कारोबार करता है और इस समय उसके पास भारी मात्रा में चरस मौजूद है, जिसे वह सप्लाई करने की फिराक में है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 378 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भूपेंद्र सिंह को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां पुलिस उसका रिमांड मांग सकती है ताकि नशे के इस नेटवर्क की गहराई से जांच की जा सके। पुलिस यह भी खंगाल रही है कि आरोपी का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं और वह मंडी से यह खेप किसके लिए लेकर आया था।