परवाणू: सोलन जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को 10.50 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी कार में चिट्टे की यह खेप धर्मपुर, कुमारहट्टी और सोलन में सप्लाई करने की फिराक में था।
पुलिस के अनुसार, 16 अक्टूबर को SIU की टीम परवाणू क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि पिंजौर (हरियाणा) की तरफ से एक स्विफ्ट कार आ रही है, जिसे मनेन्द्र उर्फ मोंटू नाम का युवक चला रहा है। सूचना में बताया गया कि युवक काफी समय से चिट्टा बेचने का धंधा करता है और आज भी वह अपनी कार में भारी मात्रा में चिट्टा लेकर सप्लाई देने के लिए आ रहा है।

इस सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत नाकाबंदी की और उक्त स्विफ्ट कार को जांच के लिए रोका। कार में सवार युवक की पहचान 37 वर्षीय मनेन्द्र उर्फ मोंटू, निवासी धर्मपुर (कसौली), के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 10.50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ परवाणू थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अपराध में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।