सोलन: जिला के परवाणू क्षेत्र के सेक्टर-4 में एक निजी कंपनी में काम करने वाले 20 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का समाचार है। युवक को रविवार के दिन कमरे में बेहोशी की हालत में पाया गया था। बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान 20 वर्षीय सूजल जमवाल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मंडी जिले की लड़भड़ोल तहसील का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार, सूजल परवाणू की एक कंपनी में काम करता था और कंपनी द्वारा दिए गए फ्लैट में अपने एक साथी के साथ रहता था। रविवार को जब उसका रूममेट बाहर से खाना खाकर वापस कमरे में आया, तो उसने सूजल को बिस्तर पर बेसुध पाया। उसने तुरंत अन्य लोगों की मदद से सूजल को ईएसआई अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
अस्पताल से सूचना मिलने पर परवाणू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि मृतक के मुंह और नाक से झाग निकल रहा था और उसकी बाईं बाजू पर खरोंच के हल्के निशान पाए गए हैं। कमरे की तलाशी में कोई सुसाइड नोट या अन्य संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
पुलिस ने आज (सोमवार) को परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया। मौत के असली कारणों का पता लगाने के लिए विसरा को संरक्षित कर जांच के लिए जुन्गा स्थित राज्य फॉरेंसिक लैब भेजा जा रहा है। परिजनों ने फिलहाल किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है, लेकिन पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।