श्री रेणुका जी: नेहरू युवा केंद्र नाहन के संयुक्त तत्वावधान में नवयुवक मंडल एवं महिला मंडल पराडा द्वारा मंगलवार को स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई । ग्राम पराडा के प्रमुख जल स्रोतों पर 50 से अधिक स्वयंसेवियों द्वारा मिलकर पानी का नाला, टैंकी, जोहड़ी व समस्त टैंको की साफ-सफाई की गई। “जल है तो कल है” इस भाव के साथ जल को सुरक्षित स्वच्छ व सही उपयोग हेतु यह अभियान चलाया गया।
गांव में प्रत्येक घर से असली घी, गुड व आटा लाया गया। उससे तैयार भोग को वरुण देवता ( ख्वाजा) को लगाया गया। इस अवसर पर कथा एवं भंडारे का भी समस्त ग्रामीणों ने मिलकर आयोजन किया। आपसी प्रेम व मिलजुलकर कार्य करने के भाव को बचाए रखने व आने वाले नौजवान पीढ़ी भी इन परंपराओं मूल्यों व जल स्रोतों के महत्व को बहुमूल्य समझे, इस भाव को बरकरार रखने हेतु यह आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया है।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान राणा सुनीता अत्री, नीलम। संतोष, सरोज बाला, बीना सुमन, कौशल्या, कृष्णा, सुषमा, शीला, रीता देवी, युवा मंडल से देवेंद्र अत्री, मोहन सिंह, तेजपाल, जग दर्शन, मदन गोपाल, राजेश, मनमोहन, राकेश, बलराम, अर्जुन अत्रि सहित अन्य स्वयंसेवी उपस्थित थे