फतेहाबाद: हिसार अपराध शाखा पुलिस ने उकलाना में करीब एक माह पूर्व गांव अलीका से लापता हुए एक मिस्त्री की उकलाना में गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार गांव अलिका निवासी राज मिस्त्री गुरूचरण पुत्र देशराज करीब एक माह से घर से गायब था। परिजनों द्वारा काफी छानबीन के बाद भी जब वह नहीं मिला तो उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट रतिया पुलिस को दर्ज करवाई गई। बीते दिन पुलिस को सूचना मिली कि उकलाना थाने में 302 का एक मामला दर्ज है, जिसमें मरने वाले की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
इस पर जब गांव अलीका के ग्रामीण व गुरचरण के परिजनों ने उकलाना थाने में पहुंचे तो फोटो के आधार पर उसकी शिनाख्त हो पाई। इस बारे में उकलाना एसएचओ ओमप्रकाश ढाका ने बताया कि 24 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली की बिठमडा गांव से गुजरने वाली माइनर के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा है। जब पुलिस मौके पर पहुंचे तो शव के शरीर में गोली लगी थी। युवक की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने 302 का मामला दर्ज कर उसका फोटो करवाकर अंतिम संस्कार करवा दिया। एसएचओ ने बताया कि गांव से अलीका से आज देशराज व मृतक के भाई जसवंत ने मृतक की पहचान गुरचरण के रूप में की है। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और पूछताछ के लिए दो युवकों को हिरासत में लिया गया है।