पालमपुर: पालमपुर में पालिथीन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी पालमपुर के उपमंडलाधिकारी नागरिक श्री रत्न गौतम ने पालिथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि 25 सितंबर 2010 को आरंभ हुआ पालिथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान का तीसरा चरण दो अक्तूबर तक चलेगा। अभियान के दौरान 2065 क्विंटल पालिथीन एकत्रित किया जा चुका है। इसी तरह से भवारना और पंचरूखी की पंचायतों से भी पालिथीन एकत्रित किया जा रहा है।
श्री गौेतम ने कहा कि यह पालिथीन तीन रूपये प्रतिकिलो ग्राम के हिसाब से खरीदा जा रहा है जबकि इसे चार रूपये प्रति किलो के हिसाब से लोक निर्माण विभाग को सडक़ निर्माण के लिए बेचा जा रहा है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करते हुए जागरूक करें। उन्होंने व्यापारियों, उद्योगपतियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश हित में पालिथीन प्रयोग पूर्ण प्रतिबंध पर प्रशासन की मदद करें।
बैठक में नगर परिषद, पंचायत, बीडीओ भवारना-पंचरूखी के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।