पशुओं की तूड़ी लाने गए 55 वर्षीय व्यक्ति की छत से गिरकर मौत

ऊना: पुलिस चौकी दौलतपुर के तहत मवा कोहलां में छत से नीचे गिरने पर 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान संदेश कुमार पुत्र छज्जू राम निवासी मवा कोहलां के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों सुपुर्द कर दिया। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक संदेश कुमार शनिवार सुबह टोकरी में पशुओं को तूड़ी लाने के लिए छत पर गया। वापिस लौटते समय जैसे ही छत से नीचे उतरने लगा तो उसका पैर फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर टोकरी सहित जमीन पर आ गिरा। सिर के बल गिरने से संदेश कुमार बेहोश हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे दौलतपुर चौक के एक निजी अस्पताल में लेकर आए, लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक की लाश का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।