धर्मशाला: पांचवीं महिला आईआरबी बटालियन बिलासपुर में तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न 14 पदों के लिए पात्र पुरूष उम्मीदवारों से रोजगार कार्यालय के माध्यम से 31 जुलाई, 2010 तक नाम आमंत्रित किए हैं जिनमें कुक, धोबी तथा बारवर के दो-दो पदों तथा जलवाहक व सफाई कर्मचारी के चार-चार पदों के लिए भर्ती की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक, कांगड़ा डा0 अतुल फुलझेले ने बताया कि उम्मीदवार की आयु 20 जुलाई, 2010 तक 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित मानदंडों के अनुसार आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट होगी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुक के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से द्वितीय श्रेणी में मैट्रिक या जमा दो, वाटर कैरियर के लिए माध्यमिक, बारवर, धोबी तथा स्वीपर के पदों के लिए प्राथमिक पास होना और हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों विषयों का ज्ञान होना अनिवार्य है। उम्मीदवार स्थाई रूप से कांगड़ा जि़ला का निवासी होना चाहिए तथा उम्मीदवार का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना आवश्यक है।