Hills Post

पांवटा कांग्रेस ने सीपीएस सुखराम के इस्तीफे की मांग की, शहर में प्रर्दशन

नाहन: शुक्रवार को पांवटा कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने सीपीएस के इस्तीफे की मांग को लेकर शहर में प्रर्दशन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद कांग्रेसी नेताओं ने एसडीएम के जरिए राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याक्षी किरनेश जंग, मंडल अध्यक्ष सुरजीत, अनिंदर सिंह नौटी, तपेंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह, अश्वनी शर्मा, राजेंद्र सिंह, जयप्रकाश, निशिकांत, संतराम चौहान, महिला कांग्रेस की सुनीता, कुसमलता, युवा कांग्रेस के इकबाल व राजेश आदि शामिल थे। ज्ञापन में राज्यपाल से मांग की गई कि प्रदेश सरकार के सीपीएस एवं पांवटा के भाजपा विधायक सुखराम से इस्तीफा लिया जाए और सीपीएस के सब्सीडी फर्जीवाड़े की जांच की जाए।

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि सीपीएस पद में रहते हुए तथ्यों से छेड़छाड़ कर रहे है। सिरमौर में केवल एक ही टयूबवेल को चार लाख की सब्सीडी मिली है। जबकि किसी को भी एक लाख से ज्यादा की सब्सीडी नहीं दी गई। इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की जाए। सीपीएस अधिकारियों व कर्मचारियों पर दबाब बनाकर रिकार्ड सही करवाने का प्रयास कर रहे है। ज्ञापन देने के बाद कार्यकर्ताओ ने विश्राम गृह के पास सीपीएस का पुतला फूंकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने छिन लिया। इससे पूर्व सुबह करीब ११ बजे पांवटा कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता विश्रामगृह में एकत्रित हुए। वहां से जुलूस के रूप में कोर्ट चौक, गीता भवन, अस्पताल चौक होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे।

Demo